छत्तीसगढ़ से एक बड़ी शर्मनाक खबर सामने आ रही है। एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें हेडमास्टर अपने स्कूल की शिक्षिका से हाजिरी बनाने के लिए अपने गाल पर चुंबन मांग रहा है। देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस वीडियो में हेडमास्टर अपने स्कूल की शिक्षिका से कहता है कि उसे हाजिरी बनाने के लिए उसके गाल पर चुंबन देना होगा। वह इस दौरान अपने गाल पर महिला शिक्षिका को चुंबन देने का इशारा करता है। इसके बाद महिला कहती है कि यह सब नहीं मानेंगे सर, यह गंदा है, ऐसा हम सब नहीं करते हैं। वीडियो कुछ और भी बातें हुई है।
ट्रक भागता रहा, युवक चिल्लाते रहे; बंपर में फंसे बाइक सवारों का खौफनाक VIDEO
यह वीडियो छत्तीसगढ़ के स्कूल का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस वीडियो की लाइव दैनिक पुष्टि नहीं करता है। लेकिन इस तरह के वीडियो के वायरल होने से शिक्षा के मंदिर में हो रहे गंदे खेल को उजाकर दिया है। वायरल वीडियों पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
भाजपा सांसद दीपक प्रकाश ने कर दिया खेला, पैसे पर टिकट बेचने के मामले में बचाई लाज
हेडमास्ट ने हाजरी बनाने के लिए शिक्षिका से गाल पर किस माँगा
वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा…@BiharTeacherCan@btetctet #teacher #headmaster #viralvideo #chhatisgarh pic.twitter.com/G8IJHWsXS2
— Live Dainik (@Live_Dainik) December 24, 2024