रांचीः छठी झारखंड विधानसभा का पहला बजट सत्र 24 फरवरी से शुरू होना है। इससे पहले विधानसभा अध्यक्ष रबींद्रनाथ महतो ने शुक्रवार को अपने कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक में बीजेपी का कोई भी प्रतिनिधि मौजूद नहीं था। इसके साथ ही आजसू के एक मात्र विधायक निर्मल महतो भी बैठक से गैर हाजिर रहे। वहीं एनडीए की ओर से जेडीयू विधायक सरयू राय और एलजेपी रामविलास के जर्नादन पासवान बैठक में मौजूद रहे।
BIG BREAKING: हिंदी-साइंस के बाद अब मैट्रिक के एक और विषय का पेपर लीक! सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
महागठबंधन की ओर से सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद थे, वही कांग्रेस की ओर से विधायक दल के नेता प्रदीप यादव और आरजेडी की ओर से विधायक दल के नेता सुरेश पासवान भी मौजूद थे। सर्वदलीय बैठक में बीजेपी के शामिल होने को लेकर पहले से ही असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। बीजेपी की ओर से नेता प्रतिपक्ष का नाम अबतक तय नहीं किये जाने से बजट सत्र में भी बीजेपी की किरकिरी होनी तय मानी जा रही है। माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व से कोई सकारात्मक संकेत नहीं मिलने और आपसी खींचतान की वजह से नेता प्रतिपक्ष का मामला फंसा हुआ।