पटनाः पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव की सड़क हादसे में मौत हो गई है। प्रयागराज महाकुंभ से लौटने के दौरान यूपी के गाजीपुर में सड़क हादसे में सोनी यादव समेत चार की दर्दनाक मौत हो गई।
लोहरदगा में डेढ़ साल के बच्चे के गले में फंस गया मटर, सांसे रूकने से चली गई जान
सड़क हादसे में जान गवांने की सूचना मिलने के बाद पप्पू यादव अपनी बहन के पास पहुंचे और उनको पकड़कर फफक फफक कर रोने लगे। पप्पू यादव की भांजी डॉक्टर सोनी यादव अपनी बुआ और दो अन्य लोगों के साथ संगम स्नान करने गई थी। प्रयागराज से लौटने के दौरान उनकी कार गाजीपुर जिले के बिरनो थाना क्षेत्र में वाराणसी-गोरखपुर हाइवे पर गिट्टी लदे ट्रक से टकरा गई और कार में सवार चार लोगों की मौत हो गई।
BIG BREAKING: हिंदी-साइंस के बाद अब मैट्रिक के एक और विषय का पेपर लीक! सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल
कार सवार सभी लोग अररिया जिला के पलासी थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। कार हादसे में दो महिला और दो पुरूष की जान चली गई। हादसे में घायल एक शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉ. सोनी पूर्णिया में अपने पति के साथ नर्सिंग होम चलाती थीं।