डेस्कः जोखिम से भरे खेल ड्रीम-11 ने कई लोगों को कंगाल किया तो कई लोगों की किस्मत रातों रात बदल दी। जिन लोगों की किस्मत बदली उसमें कई लोगों गरीब परिवार से आते है और इस गेम ने उन्हे एक रात में अमीर बना दिया।
कैसी हैं और कौन है खान सर की पत्नी ? देखिए इस तरह हुई खान सर की बेगम की मुंह दिखाई… माथे पर दिखा सिंदूर
ऐसा ही एक मामला बिहार के मोतिहारी जिले से आया है जहां कोटवा प्रखंड के मच्छरगावां गांव के वार्ड नंबर 13 के रहने वाले जादू लाल प्रसाद के बेटे नीतीश कुमार ने ड्रीम-11 फैंटेसी गेम में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे 5 करोड़ रुपये जीत लिये और रातों रात उसकी किस्मत बदल गई।
सीता सोरेन ने PA पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, फर्जी हस्ताक्षर कर की अवैध निकासी
नीतीश कुमार के 5 करोड़ रुपये जीतने के बाद वो जिले में चर्चा का विषय बन गया है। उसके गांव में जश्न का माहौल है, घर में मिठाईयां बट रही है। नीतीश के पिता ने बताया कि यह जीत उनके लिए एक सपने के पूरे होने जैसी है।उन्होंने बताया कि उनके बेटे लंबे समय से Dream11 पर टीम बनाते आ रहे थे। लेकिन, इस बार किस्मत ने उनका साथ दिया और मेहनत रंग लाई। उनकी इस उपलब्धि से न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे गांव को गर्व महसूस हो रहा है। वहीं, अब नीतीश आने वाले दिनों में इस राशि से अपने परिवार की स्थिति सुधारने और समाज सेवा की योजनाएं बनाने की बात भी कर रहे हैं।
भाजपा नेता 2 साल से बेच रहा मेरा जिस्म; असम की लड़की की शिकायत पर होटल पहुंची पुलिस तो….
Dream11 के माध्यम से मिली इस जीत ने नीतीश को एक ही रात में स्टार बना दिया है। बता दें, नीतीश कुमार के पिता जादू लाल साहु काफी गरीब परिवार से आते हैं और खेती-बाड़ी कर अपना जीवन बसर करते हैं। लेकिन, नीतीश कुमार की शुरू से ही क्रिकेट में दिलचस्पी थी और दोस्तों की प्रेरणा लेने के बाद उसने भी Dream11 पर अपना अकाउंट बनाया। लगातार आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी सहित विभिन्न क्रिकेट आयोजनों में वह Dream11 पर अपनी टीम बनाते रहे। लेकिन, इस बार पंजाब और मुंबई के बीच हुए मैच ने नीतीश कुमार को रातों-रात करोड़पति बना।