जहानाबाद : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है। उन्होने कहा है कि नीतीश जी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उन्हे पब्लिक मीटिंग में बोलने नहीं दिया जा रहा है, वो क्या बोल देंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है। उन्होने आगे कहा कि अगर बिहार को बचाना है तो हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से गुजारिश करते है कि यहां राष्ट्रपति शासन लगा दें।
सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर हुए कार्यक्रम में शामिल होने वो गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के साथ जहानाबाद पहुंचे थे जहां उन्होने बुद्धा आश्रम का शिलान्यास किया। बिहार सरकार पर कटाक्ष करते हुए उन्होने कहा कि महागठबंधन के लोग जात-पात कर रहे है भाई भतीजावाद कर रहे है , सभी बस पैसा कमाने में लगे हुए है।
प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चल रही एनडीए गठबंधन की सरकार न तो जात-पात करती है न भाई भतीजावाद करती है और न ही धर्म की राजनीति करती है। तीन राज्यों में जिस तरह से उन्होने मुख्यमंत्री बनाये है वो बताता है कि वो सभी को साथ लेकर चलते है। सरदार पटेल के बाद एक नरेंद्र मोदी ही है जो देश को आगे लेकर जा रहे है, हमारी अर्थव्यवस्था विश्व में 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है जो 2024 में तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था हो जाएगी।