पटना: इस वक्त की बड़ी खबर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुए कैबिनेट की बैठक को लेकर आ रही है। नीतीश कुमार की अध्यक्षता में तीन महीने बाद हुई बैठक में 25 एजेंडों पर मुहर लगी है। बिहार के बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। मनरेगा के तहत बिहार बेरोजगारी भत्ता नियमावली 2024 की स्वीकृति दी है। बेरोजगारी का आवेदन देने के बाद आवेदक को पंद्रह दिन के भीतर रोजगार नहीं मिलता है तो राज्य सरकार रोजगार मांगने वाले को मांग तिथि से तय सीमा के भीतर दैनिक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा।
बिहार सरकार ने कर्मचारियों को मिलने वाला हाउस अलाउंस में इजाफा की है। राज्य वेतन आयोग की अनुशंसा के आलोक में राज्य कर्मियों को हाउस अलाउंस के मौजूदा दर में संशोधन की है। संशोधन पर कैबिनेट की मंजूरी मिली है