पटनाः बिहार में नई सरकार को बने एक महीने से ज्यादा का समय गुजर चुका है और कैबिनेट में शामिल नितिन नबीन ने अपना इस्तीफा दे दिया है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही सरकार में बीजेपी कोटे से मंत्री नितिन नबीन ने मंगलवार को अपना इस्तीफा दे दिया है। बिहार सरकार में सड़क निर्माण एवं नगर विकास मंत्री नितिन नबीन ने बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाये जाने के बाद ये फैसला लिया। नितिन नबीन पटना के बांकीपुर सीट से विधायक है और वो फिलहाल इस पद पर बने रहेंगे।
नितिन नबीन ने बीजेपी के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला, जेपी नड्डा और अमित शाह रहे मौजूद
मंगलवार को दिल्ली में संभाला कार्यभार
भाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का सोमवार को दिल्ली के भाजपा मुख्यालय में जोरदार स्वागत हुआ। उन्हे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कुर्सी पर बिठाया। उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्याम प्रसाद मुखर्जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किया भी किया।
एक व्यक्ति-एक पद पर कायम भाजपा
भारतीय जनता पार्टी के संविधान के ‘एक व्यक्ति-अल पद’ के अनुसार राष्ट्रीय कार्यकरी अध्यक्ष नितिन नबीन ने बिहार सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।ऐसे में वो बांकीपुर विधानसभा के विधायक पद पर बने रहेंगे।नितीन नबीन बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके है और अब वो पार्टी के सर्वोच्च पद के करीब है क्योंकि माना जा रहा है कि जेपी नड्डा के बाद उन्हें ही कार्यकारी अध्यक्ष से राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना है।







