पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं हुए। उनकी जगह राज्य के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा नीति आयोग की बैठक में शामिल हुए। इस बैठक का विपक्षी दलों के मुख्यमंत्रियों ने बायकॉट किया हुआ है। झारखंड के मुख्यमंत्री समेत आठ राज्यों के मुख्यमंत्री इसमें शामिल नहीं हुए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में शामिल हुई लेकिन वो बीच बैठक में भड़ककर निकल गई कि उन्हे बोलने नहीं दिया गया। अन्य राज्यों मुख्यमंत्री को 20 मिनट का समय बोलने के लिए मिला लेकिन उन्हे सिर्फ 5 मिनट मिला।
ममता बनर्जी नीति आयोग की बैठक से भड़ककर निकली, कहा-मुझे सिर्फ 5 मिनट बोलने दिया गया दूसरे CM को 20 मिनट
नीतीश कुमार के नीति आयोग की बैठक में नहीं शामिल होने को लेकर कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे है। नीतीश कुमार ने दिल्ली जाने की जगह पटना में झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक की। इस बैठक में राज्यसभा सांसद और झारखंड जेडीयू अध्यक्ष खीरू महतो ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की सूची सौंपी। बैठक के बाद खीरू महतो ने कहा कि अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक हुई इसमें मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार को उम्मीदवारों की सूची सौंपी। जेडीयू झारखंड में गठबंधन के साथ चुनाव में जाएगी। हमने राज्य के सभी 81 सीटों पर चुनाव की तैयारी की है। कुर्मी समाज के 13 संगठनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के सामने कुर्मी समाज को अनुसूचित जाति में शामिल की मांग की गई है।