रांची : गोड्डा से बीजेपी उम्मीदवार और सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय इस मामले की जांच करेगी। इस बात की जानकारी खुद निशिकांत दुबे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी।
देवघर में धोखाधड़ी से मेडिकल कॉलेज को हड़पने के आरोप में निशिकांत दुबे, उनकी पत्नी अनामिका गौतम समेत 9 के खिलाफ जसीडीह थाने में एफआईआर दर्ज किया गया था। इसमें आरोप लगाया गया है कि निशिकांत दुबे और उनकी पत्नी ने अपने ट्रस्ट बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट के जरिए उनके संस्थान परिट्रान मेडिकल कॉलेज और अस्पताल से संबंधित दस्तावेजों का दुरुपयोग करके नीलामी के माध्यम से उनके अस्पताल को हड़प लिया।निशिकांत दुबे ने आरोप साबित होने पर राजनीति से सन्यास तक लेने की बात कह दी थी।
निशिकांत दुबे के राजनीतिक प्रतिद्वंदी कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव ने केंद्रीय एजेंसी से निशिकांत दुबे के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की थी। प्रदीप यादव के पोस्ट का जवाब देते हुए सोमवार को निशिकांत दुबे पलटवार करते हुए एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कल @dir_ed ने यह जॉंच ले लिया,मैंने ही पत्र लिखकर इनकम टैक्स और ED को अपने ख़िलाफ़ केस रजिस्टर करने का आग्रह किया । लेकिन बलात्कार का जो केस @PradeepYadavMLA आपके उपर @INCIndia चल रहा है,उस अबला महिला का क़िस्सा तो कोर्ट में सुनाइए,मेरी गवाही इसी महीने है।यह मोदी सरकार है ,यदि मैंने ग़लत किया होगा तो मेरे उपर भी जॉंच होगी।निश्चिंत रहिए बलात्कार,हत्या,बैंक धोखाधड़ी,डकैती के आरोपी शंभु शर्मा भगौड़ा है आज मेडिका अस्पताल के प्रबंधन को 10 करोड़ का चुना लगाने और मारपीट का बेल मधुपुर कोर्ट में लम्बित है @JharkhandPolice से उसे बचाइए नहीं तो @ChampaiSoren आपलोगों को पटक पटक कर मारेंगे ।
इससे पहले निशिकांत दुबे ने पोस्ट कर रविवार को लिखा था कि झारखंड @JharkhandPolice में हिम्मत यदि है मुख्यमंत्री @ChampaiSoren जी तो @dir_ed व CBI के भगौड़ा शंभु शर्मा यानि शिवदत्त शर्मा को कल गिरफ़्तार करे। कल @medica अस्पताल के साथ धोखाधड़ी का डेट मधुपुर कोर्ट में है @dcdeoghar मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट में यह ज़िम्मेदारी आपकी है @ecisveep