दिल्लीः दिल्ली की रामलीला मैदान में लोकतंत्र बचाओ महारैली के बाद कुछ असर हुआ हो या नहीं लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का रुख नरम पड़ गया है । सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा है कि फिलहाल आयकर विभाग कोई दंडात्मक या कठोर कदम नहीं उठाएगा क्योंकि चुनाव के वक्त बराबरी का मौका मिलना चाहिए । तुषार मेहता के इस बयान के बाद कांग्रेस के वकील अभिषेक मनु सिंघवी को बड़ी राहत मिली है । बता दें कि रविवार को दिल्ली में आयोजित रैली में सभी दलों ने एक सुर में कांग्रेस को एक के बाद एक नोटिस भेजकर तीन हजार करोड़ रुपए से अधिक की मांग का विरोध किया । इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान सरकार की ओर से कदम पीछे खींच लिए गए । अभी इस मामले में अगली सुनवाई २१ जुलाई को होगी ।
गौरतलब है कि कांग्रेस को 1,745 करोड़ रुपए का ताजा नोटिस दिया गया था जिसके बाद आयकर की ओर से कुल 3,567 करोड़ रुपए मांगे गए थे । कांग्रेस ने इसका विरोध किया और रैली से पहले सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर आयकर विभाग के नोटिस का विरोध किया था।