धनबादः मंगलवार को धनबाद के वासेपुर इलाके में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी(NIA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने शाहबाज अंसारी नामक युवक के घर पर छापेमारी की है। युवक धनबाद के गोविंदपुर सीओ कार्यालय में कार्यरत बताया जा रहा है।
PLFI के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष का निकला RJD विधायक से लिंक, BJP ने की जांच कराने की मांग
मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से जुड़ाव की आशंका
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग से जुड़े मामले में की जा रही है। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम ने मौके पर नोट गिनने की मशीन भी मंगाई है।
झारखंड पुलिस भी मौजूद
छापेमारी के दौरान झारखंड पुलिस भी NIA की टीम की मदद कर रही है। फिलहाल एजेंसी ने घर की गहन तलाशी शुरू कर दी है।
यूपी से आई टीम
बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश से आई NIA टीम कर रही है। एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि मामले की पूरी तस्वीर व्यापक जांच के बाद ही साफ हो पाएगी।







