पटनाः राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार को बिहार के दो जिलों में छापेमारी की है। एनआईए की टीम आतंकी कनेक्शन को लेकर भागलपुर और भोजपुर जिले में रेड की है। मिली जानकारी के अनुसार, जाली नोट के अवैध कारोबार मामले में आतंकी कनेक्शन या कहे तो पाकिस्तानी लिंक को लेकर छापेमारी कर रही है। पटना के बेउर जेल में बंद जाली नोट मामले के मुख्य आरोपी नजरे सद्दाम के भागलपुर के इशाकचक बरहपुरा स्थित आवास पर एनआईए की टीम पूछताछ कर आतंकी कनेक्शन खंगाल रही है।
ED ने NRHM घाटाले में धनबाद के कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह को किया अरेस्ट
सितंबर 2024 में नजरे सद्दाम सहित अन्य अभियुक्तो को मोतिहारी पुलिस ने भारत-नेपाल बॉडर के पास भारी मात्रा में जाली नोट के साथ पकड़ा था। जांच के दौरान इस बात की आशंका जताई गई कि जाली नोट के इस अवैध कारोबार का कोई आतंकी कनेक्शन हो सकता है। पाकिस्तान से भी लिंक होने की आशंका को लेकर जांच की जा रही है।

JAC Board Exam 2025:10वीं साइंस का प्रश्नपत्र वायरल होने का दावा, कई छात्रों से ठगे रुपये
वहीं भोजपुर के कोरनडिहरी गांव में एनआईए की टीम जाली नोट के आतंकी कनेक्शन के मामले को लेकर छापेमारी कर रही है। बताया जा रहा है कि रेड के दौरान NIA की टीम ने लाखो रुपये के साथ-साथ छह मोबाइल बरामद किया है। बरामद कैश की जांच कर रही है। NIA की टीम कैश असली है या नकली? इसकी भी जांच कर रही है।