रांचीः प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन के आरोपी धनबाद के बड़े कोयला कारोबारी प्रमोद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। 6.97 करोड़ के एनआरएचएम घोटाले में प्रमोद सिंह को ईडी ने 12 समन दिया था लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए तो आखिरकार ईडी ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया।
झारखंड में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, वेटिंग फॉर पोस्टिंग पूजा सिंघल की हो गई नियुक्ति
प्रमोद सिंह को गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने उन्हे रांची के पीएमएलए कोर्ट में पेश किया और सात दिन की रिमांड मांगी। पीएमएलए की विशेष कोर्ट ने प्रमोद सिंह को तीन दिन के रिमांड पर ईडी को देने का आदेश दिया। एनआरएचएम से जुड़े इस केस में ईडी ने धनबाद में प्रमोद सिंह के घर और उसके ड्राइवर अजीत सिंह के भूली स्थित आवास पर छापेमारी की थी। प्रमोद सिंह पहले स्वास्थ विभाग में कार्यरत था। लेकिन अब वह अब कोयले का बड़ा कारोबारी है और वह घोटाले का किंगपिन बताया जाता है।प्रमोद सिंह पहले स्वास्थ विभाग में कार्यरत था। लेकिन अब वह अब कोयले का बड़ा कारोबारी है और वह घोटाले का किंगपिन बताया जाता है।
साली से दुष्कर्म के दोषी जीजा को जिंदगी भर रहना होगा जेल में, रांची की कोर्ट ने सुनाई सजा
झारखंड के एंटी करप्शन ब्यूरो ने नेशनल रूरल हेल्थ मिशन में पीएचसी (प्राइमरी हेल्थ सेंटर) के लिए वर्ष 2011-12 में आवंटित 6 करोड़ 97 लाख 43 हजार रुपये से अधिक की राशि के गबन का मामला पकड़ में आने के बाद 10 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी।आरोप है कि इन्होंने पीएचसी के लिए आवंटित राशि को अपने खाते में मंगवाकर खर्च की। प्रमोद सिंह स्वास्थ्य विभाग में कांट्रैक्ट पर काम करता था और उसके खातों में पीएचसी के 10 अकाउंट की राशि ट्रांसफर की गई थी। उसकी पत्नी प्रिया सिंह के अकाउंट में भी गलत तरीके से पैसे ट्रांसफर किए गए थे।