रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके कांके रोड़ स्थित आवासीय कार्यालय में मंगलवार को कई जिलों के उपायुक्त, आईजी, डीआईजी और एसपी ने मुलाकात की है। राज्य में पिछले सप्ताह हुए तबादलों के बाद बड़े पैमाने पर नवनियुक्त अधिकारियों ने मुख्यमंत्री से उनके आवास पर आकर शिष्टाचार मुलाकात की है।
रांची के लापुंग में पुलिस टीम पर हमला, थाना प्रभारी सहित दो घायल
मंगलवार को उपायुक्त दुमका अभिजीत सिन्हा, उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम चंदन कुमार, उपायुक्त पलामू समीरा एस, उपायुक्त जामताड़ा रवि आनंद, उपायुक्त सिमडेगा कंचन सिंह, उपायुक्त रामगढ़ फैज अक अहमद मुमताज ने शिष्टाचार मुलाकात की।
नक्सली कमांडर की पत्नी की गोली मारकर हत्या, शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी मायके
वहीं आई०जी० प्रोविजन पटेल मयूर कन्हैया लाल, आई०जी० मानवाधिकार नरेंद्र कुमार सिंह, डी०आई०जी० चाईबासा अनुरंजन किस्पोट्टा, एस०पी० पश्चिमी सिंहभूम राकेश रंजन, एस०पी० हजारीबाग अंजनी अंजन, एस०पी० गोड्डा मुकेश कुमार, एस०पी० लोहरदगा सादिक अनवर रिजवी, एस०पी० सिमडेगा मो. अर्शी, एस०पी० खूंटी मनीष टोप्पो ने शिष्टाचार मुलाकात की।
Bokaro स्टील प्लांट में बड़ा हादसा, हॉट मेटल गिरने से 5 मजदूर झुलसे, अस्पताल में भर्ती
इससे पहले सोमवार को देवघर नमन प्रियेश लकड़ा, उपायुक्त धनबाद आदित्य रंजन, उपायुक्त कोडरमा ऋतुराज, उपायुक्त गढ़वा दिनेश कुमार यादव एवं उपायुक्त खूंटी आर० रॉनिटा ,आई०जी० दुमका शैलेंद्र कुमार सिन्हा, आई०जी० बोकारो क्रांति कुमार गडिदेशी, डी०आई०जी० पलामू नौशाद आलम अंसारी, एस०एस०पी० धनबाद प्रभात कुमार, एस०एस०पी० जमशेदपुर पीयूष पाण्डेय, एस०पी० बोकारो हरविंदर सिंह, एस०पी० पाकुड़ निधि द्विवेदी एवं एस०पी० जामताड़ा राजकुमार मेहता ने शिष्टाचार मुलाकात की थी।