एनआईए ने उग्रवादी संगठन टीएसपीसी से जुड़े एक केस में झारखंड के चतरा जिले के सिमरिया और लावालौंग में तीन ठिकानों पर दबिश दी। इस दौरान कुछ लोगों से पूछताछ की गई। टीम ने कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किए हैं। टीम द्वारा कुछ कागजात भी साथ ले जाने की सूचना है।
कहा जा रहा है कि टीएसपीसी द्वारा लेवी वसूली और मनी लाउंड्रिंग से जुड़े मामले में यह कार्रवाई की गई है। मामला 2016 में टंडवा थाने में दर्ज केस से जुड़ा है। 2018 ने इसे एनआईए ने टेकओवर किया था। अबतक 21 पर आरोप पत्र दायर हो चुका है।
पाकिस्तान में मां-बेटे के निकाह का दावा, वायरल तस्वीर का क्या है सच
बताया जाता है कि टीम ने सिमरिया के बारा गांव में पंकज साहू और लावालौंग के लमटा स्थित पेट्रोल पंप संचालक के ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। पंकज के घर छापेमारी के दौरान परिजनों को बाहर कर दिया गया।
उसके बाद पंकज से पूछताछ की गई। जमीन के कागजात, बैंक खाते तथा अन्य दस्तावेजों की जांच की गई। कहा जा रहा है कि टीम अपने साथ एक प्रिंटर और कुछ कागजात ले गई है।
तेरा बाप बोल रहा हूं…गाली देते हुए BJP MP का वीडियो वायरल; किस बात पर नाराज हुए भोजराज नाग