राँची प्रवर्तन निदेशालय और हेमंत सोरेन के बीच शह और मात का खेल इस्तीफ़े तक पहुँच गया है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर इस्तीफ़ा सौंप दिया है और चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने के लिए कहा है आपको बता दें कि क़रीब 6 घंटे की पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ़्तार करने की ख़बरें आ रही है, सोरेन ED की हिरासत में ही राजभवन पहुँचे । सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विधायकों ने चंपई सोरेन को अपना नेता चुन लिया है और वे अगले मुख्यमंत्री होंगे राजभवन से विधायकों ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का आग्रह किया है।
जमीन घोटाले में फंसे सीएम हेमंत सोरेन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। ईडी से पूछताछ के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा। वहीं सत्तापक्ष की ओर से चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया गया है। चंपई सोरेन जेएमएम के केंद्रीय उपाध्यक्ष भी है। और हेमंत सोरेन कैबिनेट में कल्याण मंत्री भी है।
रांचीः झारखंड में तेजी से बदलते राजनीतिक परिदृश्य के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। जेएमएम-कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन की ओर से चंपई सोरेन को नया नेता चुन लिया गया है। सत्तापक्ष की ओर से इससे संबंधित समर्थन भी राज्यपाल को सौंपा। अब राज्यपाल को अगले कदम पर फैसला लेना है।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन भी राजभवन पहुंचे। जेएमएम की सांसद महुआ मांझी ने बताया कि वे ईडी हिरासत में ही राजभवन पहुंचे और अपना त्यागपत्र सौंपा।