रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने अबुआ आवास योजना में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर आ रही शिकायतों के बाद बड़ा फैसला किया किया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर गा्रमीण विकास विभाग ने सभी जिलों के डीसी और डीडीसी को पत्र अबुआ आवास योजना में आ रही अनियमितता की शिकायत के बाद कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
ग्रामीण विकास विभाग द्वारा जारी किये गए पत्र में कहा गया है कि अबुआ आवास योजना में अनियमितता और गड़बड़ी को लेकर जो शिकायत आ रही है उसको गंभीरता से देखे। अगर कोई कर्मचारी, पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि या बिचौलिया अनियमितता में संलिप्त पाया जाता है तो उनपर कार्रवाई करें।
