पटनाः बिहार में कोरोना के नए वेरिएंट की एंट्री हो गई है। डॉक्टर समेत दो पॉजिटिव पाए गए है। पटना का 31 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। उसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, बिहार से बाहर जाने का उसका कोई रिकार्ड नहीं मिला है। ये मामले पटना और बेगूसराय जिले से सामने आए हैं।
कोरोना वायरस का नया वेरिएंट 16 राज्यों में फैला, आंकड़ा 1000 के पार, बिहार-झारखंड में एक-एक केस
बिहार में कोरोना की दस्तक से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया. पटना में चार दिन पहले दो व्यक्ति स्थानीय अस्पताल में खांसी, बुखार, सांस लेने में कठिनाई की शिकायत लेकर पहुंचे थे. उनका ऑक्सीजन लेवल भी कम होने जैसे लक्षण दिखे. जिसके आधार पर कोरोनावायरस की जांच की गई, जिसमें दोनों का टेस्ट पॉजिटिव आया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दोनों मरीजों में हल्के लक्षण हैं और उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है। इन मामलों ने एक बार फिर लोगों को सावधान रहने की जरूरत याद दिलाई है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि दोनों मरीजों की स्थिति स्थिर है और उनकी निगरानी की जा रही है।
फेक न्यूज पर भारतीय को सबसे ज्यादा भरोसा, भावनात्मक और झूठी खबरों से प्रभावित होते हैं लोग
कोराना वायरस का नया वेरिएंट धीरे-धीरे पूरे देश में फैल चुका है। देश के 17 राज्यों में अबतक कोरोना के 1000 से ज्यादा केस आ चुके है। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले केरल से आए है वहीं दिल्ली में 104 केस एक्टिव है। बिहार में दो और झारखंड में एक मामले सामने आ चुके है।