रांची। झारखंड के गिरिडीह जिले में जल्द ही नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी। मेडिकल कॉलेज स्थापना के लिए जमीन चिह्नित कर लिया गया है और आवश्यक प्रक्रिया होने के बाद शुरू की जाएगी।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गिरिडीह में नये मेडिकल कॉलेज स्थापना को लेकर उपायुक्त द्वारा मौजा योगिटांड़ में 20 एकड़ और महेशलुंडी में 5 एकड़ यानी कुल 25 एकड़ भूमि चिह्नित की गयी है। यह भूमि सीसीएल के क्षेत्र में होता है, इसलिए मेडिकल कॉलेज निर्माण के निए सीसीएल से अनापत्ति प्रमाण पत्र की मांग की सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक से की गयी हैं।
प्रशासन द्वारा चिह्नित भूमि पर नये मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए सीसीएल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक द्वारा सहमति देते हुए कोयला मंत्रालय से एनओसी देने का आग्रह किया गया हैं। वहीं गिरिडीह उपायुक्त द्वारा निःशुल्क अंतर्विभागीय हस्तांतरण की स्वीकृति कोयला मंत्रालय द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र में दिये गये निर्देश से प्रभावित होने के साथ शर्त्त के साथ दी गयी हैं। कोयला मंत्री से एनओसी प्राप्त कर मेडिकल कॉलेज की स्थापना संबंधी समुचित कार्रवाई की जाएगी।
गिरिडीह में मेडिकल कॉलेज स्थापना से गिरिडीह के अलावा पड़ोसी जिले कोडरमा, बोकारो, रामगढ़ और जमुई के लोगों को भी बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलने की संभावना हैं। गौरतलब है कि केंद्र सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से सभी जिलों में एक-एक मेडिकल कॉलेज स्थापना की भी योजना बनायी गयी हैं।
गिरिडीह में नये मेडिकल कॉलेज की होगी जल्द होगी स्थापना

Leave a Comment
Leave a Comment