डेस्कः यूपी के फतेहपुर के किशनपुर थाने के एकडला गांव में रहने वाली महिला की उसके ही पड़ोसी ने नृशंस तरीके से हत्या कर दी। पहले शराब पिलाने के बाद महिला को नशे में कर दिया। इसके बाद बुरी तरह पीटा, सिर पर वार किया और प्राइवेट पार्ट नोच-खरोंच डाला। महिला को गंभीर चोट पहुंचाकर उसे मौत के घाट उतार दिया। सुबह खुद पुलिस को जंगल में महिला का शव पड़ा होने की सूचना दी। पुलिस ने हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने वारदात कबूल ली। बताया कि उसे शक था कि उसके पिता की हत्या इसी महिला ने की है।
एसपी अनूप सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह सूचना मिली कि एकडला के पास जंगल में किसी महिला का शव पड़ा है। फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। महिला की पहचान 28 वर्षीय नीतू देवी पत्नी इंद्रसेन यादव के रूप में हुई। जांच में पता चला कि सोमवार शाम नीतू, उसके पति और पड़ोसी युवक सर्वेश निषाद ने शराब पी थी। बाद में महिला सर्वेश निषाद के साथ सब्जी लेने किशनपुर कस्बा गई थी। सुबह जब सर्वेश सूचना देने आया तो हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई।
उसने कबूला कि किशनपुर कस्बे से सब्जी, मांस, कोल्डड्रिंक खरीदने के बाद दोनों ने दमहा नाले के पास जंगल में दोबारा शराब पी। उसे आशंका थी कि उसके पिता को महिला ने ही जहर देकर मार दिया गया था। इसी बदले की भावना में उसने नीतू की हत्या कर दी। एसपी ने बताया कि घटना के अन्य पहलुओ पर जांच की जा रही है। तहरीर पर हत्या का केस दर्ज कर सर्वेश को गिरफ्तार कर लिया है।
पिता की हत्या का बदला लेने के लिए पड़ोसी महिला नीतू की जान लेने वाला किशनपुर थाना क्षेत्र का एकडला गांव निवासी सर्वेश निषाद पूरी तरह से हैवान बन चुका था। पूछताछ में जब उसने नृशंसता की दास्तां बयान की तो एकबारगी पुलिस भी हैरत में पड़ गई। उसने बताया कि साजिश के तहत वह उसने सोमवार को नीतू, उसके पति और उसने शराब पी। इसके बाद सब्जी खरीदने के बहाने किशनपुर ले गया।
लौटते समय दोबारा शराब लेकर जंगल पहुंचा और दोनों ने पी। नीतू जब नशे में हो गई तो उसके सिर पर वार किया। जब वह गिर गई तो प्राइवेट पार्ट को नोच-खरोंच डाला। पुलिस के मुताबिक आशंका है कि ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत की असली वजह पोस्टमार्टम के बाद पता चलेगी।
बिहार-झारखंड सहित 17 राज्यों में 6 दिन तक होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट







