पटनाः भोजपुरी लोकगायिका और राजनीतिक व्यंग्यकार नेहा राठौर पर जान से मारने की धमकी दी गई है। नेहा राठौर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉम एक्स पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है।
Holi 2025:जानिये होली 14 को खेले या 15 मार्च को, होलिका दहन पर भद्राकाल ने बढ़ाई मुश्किल
नेहा राठौर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर विकास रंगन राय उर्फ पिंटू राय ने कमेंट करते हुए लिखा है कि आपको कोई गोली मारने वाला है। विकास रंगन राय ने अपने प्रोफाइल में खुद को जर्नलिस्ट लिखा हुआ है। नेहा राठौर ने विकास के पोस्ट के आधार पर खुद के जान को खतरा बताते हुए लिखा है कि विकास नाम के इस व्यक्ति का कहना है कि मुझे कोई गोली मारने वाला है. ये एक गंभीर बात है और इसे नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता. @Uppolice कृपया संज्ञान लें.
Aman Sahu का हुआ अंतिम संस्कार, पिता ने दी मुखाग्नि, एनकाउंटर के समय पॉकेट में रखा था लाल रुमाल और मोबाइल नंबर
नेहा राठौर बिहार ही नहीं देश भर में अपनी व्यंग्गातम शैली से अलग पहचान बनाई है। वो भोजपुरी गाने लिखती और गाती है। कैमूर जिले की रहने वाली नेहा राठौर ने 2020 में बिहार में का बा गाकर खूब ख्याति बटौरी थी। इसके बाद उत्तरप्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होने यूपी में का बा गाकर बहुत सूर्खियां बटौरी थी। अपनी हाजिरजवाबी के लिए नेहा राठौर को खूब वाह वाही और आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है।