दिल्ली: नीट यूजी परीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर शिक्षा मंत्रालय द्वारा सीबीआई जांच की अनुशंसा के बाद रविवार को सीबीआई ने इस मामले में पहली एफआईआर दर्ज की है। व्यापक जांच के लिए सीबीआई बिहार, गुजरात एवं अन्य राज्यों में दर्ज एफआईआर को टेक ओवर करेगी। राज्यों ने भी कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उन्हे सीबीआई अपने कस्टडी में लेगी।
NEET PAPER LEAK को लेकर सरकार का बड़ा फैसला: CBI करेगी परीक्षा में गड़बड़ी की जांच, नीट पीजी की परीक्षा स्थगित, डीजी भी बदले गए
सीबीआई ने रविवार को अंडरग्रेजुएट नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG) 2024 परीक्षा में एक “बड़ी साजिश” की जांच के लिए बिहार और गुजरात के लिए टीमें भेजेगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने माना है कि 5 मई की परीक्षा में अनियमितताएं, धोखाधड़ी, प्रतिरूपण और अन्य कदाचार हुए हैं।