दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय ने नीट यूजी परीक्षा में कथित अनियमितता की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है। एनटीए ने 5 मई को ओआरएम मोड़ में नीट यूजी की परीक्षा आयोजित की थी, जिसमें अनियमितता के कुछ मामले सामने आये थे। बिहार सरकार की आर्थिक अपराध इकाई ने पेपर लीक होने के कई सबूत पेश किये थे। ईओयू ने शनिवार को शिक्षा मंत्रालय को पेपर लीक होने के सबूत सौंपे थे। इसके बाद शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर सीबीआई जांच की अनुशंसा कर दी।
NEET PG की परीक्षा स्थगित, पेपर लीक के बाद एनटीए में बड़ा बदलाव, सुबोध कुमार की जगह प्रदीप सिंह बने डीजी
इससे पहले दो और बड़े फैसले लिये गए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने NEET-PG प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ CSIR-NET को भी स्थगित कर दिया ।वहीं भारी विवाद के बीच, एनटीए महानिदेशक (डीजी) सुबोध सिंह को शनिवार को हटा दिया गया और वरिष्ठ नौकरशाह प्रदीप सिंह खरोला को एजेंसी का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है।साथ ही, एनटीए के कामकाज की समीक्षा करने और परीक्षा सुधारों की सिफारिश करने के लिए इसरो के पूर्व प्रमुख के राधाकृष्णन की अध्यक्षता में सात सदस्यीय उच्च स्तरीय पैनल का गठन किया गया है।