पटना: नीट पेपर ली को लेकर पटना में छात्रों और उनके परिजनों के साथ कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों ने पटना में प्रदर्शन किया। उनका आरोप है कि पटना, गुजरात , मध्यप्रदेश , राजस्थान में 5 मई की परीक्षा से पहले पेपर लीक हो गया। शिक्षा मंत्री और सरकार पूरे मामले पर लीपापोती कर रही है। केंद्र सरकार पूरे मामले की सीबीआई से जांच कराये, छात्रों के भविष्य से खिलावाड़ नहीं करें।
NEET-UG 2024: 1,563 छात्रों का को ग्रेस मार्क्स वापस देना होगा रिटेस्ट, सुप्रीम कोर्ट में केंद्र का जवाब, 23 जून को होगी फिर होगी परीक्षा लेकिन हैं क्या है शर्तें पढ़िए
छात्रों और कोचिंग सेंटर से जुड़े लोगों ने सबसे पहले पुतला दहन किया फिर सड़क पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग करते हुए लाठियां चटकाई, इस बीच तेज गर्मी और अफरातफरी की स्थिति में कई छात्रों की तबियत बिगड़ गई जिसे वहां मौजूद पुलिस और प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने संभाला। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज की घटना से इंकार किया और कहा कि छात्रों को हटाने के लिए बस लाठियां दिखाई गई, कोई लाठीचार्ज नहीं हुआ है।