भागलपुरः चुनाव विश्लेषक से एक्टिविस्ट बने प्रशांत किशोर ने भागलपुर में नीतीश कुमार पर बड़ा हमला किया है ।उन्होंने कहा है कि नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का पांव छूकर बिहार का अपमान किया है । भागलपुर में जन सुराज के एक कार्यक्रम में प्रशांत किशोर भाषण दे रहे थे ।
Nitish Kumar की तबियत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने किया उपचार
नीतीश कुमार ने बिहार का अपमान किया!
प्रशांत किशोर ने कहा कि मीडिया कह रही थी कि नीतीश कुमार के पास सत्ता की चाबी है लेकिन नीतीश कुमार ने क्या मांगा उन्होंने मांगा कि 2025 के बाद भी बिहार के मुखयमंत्री बने रहने का का वादा मांगा । नीतीश कुमार जो तेरह करोड़ बिहारियों के अभिमान-सम्मान हैं उन्होंने मोदी के सामने छूकर पैर छुआ । नीतीश कुमार ने बिहार का सम्मान बेच दिया ।
2014 के और 2024 के नीतीश में फर्क
प्रशांत किशोर ने कहा कि 2014 के नीतीश कुमरा 2024 के नीतीश कुमार में ज़मीन-आसमान फर्क है । अभी यह आदमी मुख्यमंत्री बने रहने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार है । गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार के लिए चुनाव में काम किया था और बिहार में बहार है नीतिशे कुमार है का नारा दिया था ।