गिरिडीह- झारखंड के राजनीतिक गलियारे से इस वक्त की बड़ी खबर निकल कर आ रही है। गांडेय से जेएमएम विधायक सरफराज अहमद ने इस्तीफा दे दिया है। सरफराज पिछले काफी समय से पार्टी से नाराज चल रहे थे, सरकार और पार्टी में उनकी बात मानी नहीं जा रही थी, ऐसा लगातार कहा जा रहा था।
सरफराज अहमद से इस बारे में पूछा गया तो उन्होने कहा कि अगले तीन-चार दिनों में इस बारे में कोई बयान देंगे। सरफराज पिछले कुछ दिन से दिल्ली में अपने परिवार के सदस्यों के साथ थे, 31 दिसंबर वो रांची लौटे और माना जा रहा है कि पार्टी अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंपा। इस्तीफा देने के बाद वो वापस दिल्ली लौट गए है, वापस झारखंड आने के बाद ही कोई बयान देंगे। उनके इस्तीफे की खबर से पूरे राज्य के राजनीतिक गलियारे में हलचल बढ़ गई है।
जेएमएम में आने से पहले सरफराज कांग्रेस पार्टी से विधायक थे और पार्टी के एक मजबूत नेता में माने जाते थे। पार्टी संगठन के अंदर से लेकर दिल्ली और राज्य के अंदर भी उनकी अच्छी खासी पकड़ थी। बाद में वो जेएमएम में शामिल हो गए थे और अभी गांडेय विधानसभा सीट से जेएमएम के विधायक है।