धनबाद : टुंडी थानाक्षेत्र के चरकखुर्द रहनेवाले मछली कारोबारी विजय मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर रविवार रात हत्या कर दी। एसएनएमएमसीएच के डॉक्टरों के अनुसार विजय को अपराधियों ने दो गोली मारी। एक गोली विजय के गले और एक गोली छाती में लगी है। टुंडी थाना पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है।
रविवार रात पश्चिमी टुंडी के कारीटांड गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने विजय मंडल को गोली मारी। फायरिंग की आवाज आने के बाद गांव वालों ने अपराधियों को रोकने और पकड़ने की कोशिश की, लेकिन अपराधियों ने गांव वालों की ओर बंदूक तान दी। जिसके बाद गांव में डर की वजह से पीछे हट गए। बाइक सवार अपराधियों के जाने के बाद गांव वालों में से एक ग्रामीण ने विजय मंडल की पहचान की और घटना की जानकारी विजय मंडल के परिवार और पुलिस को दी।
घटना की सूचना के बाद टुंडी पुलिस मौके पर पहुंची और विजय को एसएनएमएमसीएच पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। विजय मंडल के बेटे दिनेश मंडल ने बताया कि रविवार दोपहर विजय अपनी बाइक से झिनाकी हटिया गया था और शाम में जानकारी मिली की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी है। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के पास कोई बाइक नहीं मिली है और न ही कोई कैश मिला है। इसलिए आशंका जताई जा रही है कि विजय की हत्या लूट के इरादें से की गई हो। टुंडी थाना प्रभारी अनिल कुजूर ने लूट के लिए हत्या की आशंका जताई है।