लातेहार/ चतरा : लातेहार और चतरा बॉर्डर पर नक्सलियों ने शुक्रवार शाम को जमकर उत्पात मचाया। लातेहार जिला के बरियातू और चतरा के सिमरिया थानाक्षेत्र के पास स्थित कुरूमदारी गांव के मानक नदी पर हो रहे पुल निर्माण कार्य पर भाकपा माओवादियों ने हमला करके तीन गाड़ियों में आग लगा दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बरियातू थानाक्षेत्र के बालूभांग और सिमरिया थानाक्षेत्र के कुरूमदारी गांव के बीच में स्थित नदी में पुल का निर्माण हो रहा है। शुक्रवार शाम को आठ की संख्या में पहुंचे नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को पहले बंधक बनाया फिर एक कमरे में जाकर उन्हे बंद कर दिया। नक्सलियों ने मजदूरों के मोबाइल को छीनकर उन्हे धमकी दी कि बिना संगठन के आदेश के वो निर्माण कार्य नहीं करें नहीं तो उन्हे गंभीर परिणाम भुगतना पड़ेगा।
इसके बाद नक्सली कमरे से बाहर निकले और निर्माण स्थल पर खड़े तीन गाड़ियों में आग लगा दी। एक जेसीबी, एक पोकलेन और एक टैंकर को आग के हवाले कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद सभी नक्सली वहां से भाग गए। नक्सलियों के जाने के बाद मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की और पूरे घटना की पुलिस को जानकारी दी।
पूरे मामले को लेकर जब एसपी अंजनी अंजन से जानकारी ली गई तो उन्होने बताया कि संभावना ये जताई जा रही है कि पूरे घटना को भाकपा माओवादियों ने अंजाम दिया है। उन्होने कहा कि नक्सलियों की तलाश में पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है।