रांची: झारखंड विधानसभा में हेमंत सोरेन के ऐतिहासिक भाषण के बाद नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी विधायक अमर बाउरी खड़े तो हुए बोलेन के लिए हेमंत सोरेन पर सीधा हमला करने से बचते रहे । उन्होंने अपने लगभग दस मिनट के भाषण में एक बार भी सीधे हेमंत सोरेन पर लगे आरोप पर नहीं बोला । उन्होंने हर लाइन में कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि गुरुजी को कांग्रेस ने ही जेल भिजवाया था और हेमंत को भी कांग्रेस ने ही जेल भिजवाया । अमर बाउरी के भाषण में बाबा साहब अंबेडकर पर दिए उस बयान पर बवाल भी हुआ जिसमें उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने किसी विदेशी नहीं इसी भारत के धर्म को अपनाया । इस पर सत्ता पक्ष ने चुनौती दी कि बाबा साहब के पास कोई चर्च और पादरी नहीं गया था धर्म बदलने का ऑफर लेकर ।
अमर बाउरी के भाषण के तरीके से स्पष्ट झलक रहा था कि हेमंत के बजाए कांग्रेस पर हमला की रणनीति बनाई गई है । हांलाकि अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी नेता हैं लेकिन आदिवासियों के नहीं । अमर बाउरी ने कहा कि हेमंत को बीजेपी ने बड़ा नेता बनाया ।