खूंटीः पीएलएफआई नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे रोड़ रोलर को आग लगा दी। इस घटना के पीछे सड़क निर्माण कार्य में लगे एजेंसी से लेवी वसूली को कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से एक पर्चा भी बरामद किया है।
डॉक्टर कुमार ताराचंद ने लोहरदगा के 42वें उपायुक्त के रूप में पद्भार संभाला, कोरोना काल में मरीजों का इलाज करने की वजह से हुई थी खूब वाहवाही
खूंटी-सिमडेगा मार्ग के रनिया थाना क्षेत्र के रायकेरा के पास नक्सलियों ने आग एक रोड़ रोलर को आग के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार, तोरपा कोलेबिरा मुख्य मार्ग का निर्माण एक एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। रोड़ रोलर में आग लगाने के बाद नक्सलियों ने घटनास्थल के पास खड़ी एक अन्य गाड़ी पर वसूले के लिए पर्चा छोड़ा जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
पलामू SP रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली कमांडर ढेर, 15 लाख के इनामी नीतेश यादव को गोली लगने की सूचना
जिले के एसपी अमन कुमार ने घटना को लेकर बताया कि घटनास्थल से मिला पर्चा यह पुष्टि करता है कि इस घटना को पीएलएफआई के किसी सदस्यों ने अंजाम दिया होगा। गाड़ी के ऊपर गिरा हाईटेंशन तार और मौके पर मिला पर्चा बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहा है। घटना की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।