डेस्कः उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने पर करीब 19 लोगों के एचआईवी (HIV) पॉजिटिव होने का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लड़की नशे की एडिक्ट बताई जा रही है। नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने कई लोगों के साथ शारीरिक संबंध भी बनाए हैं।
इनमें ज्यादातर 30 साल से कम उम्र के लड़कें शामिल हैं, जबकि कुछ शादीशुदा पुरुष भी हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि नशेड़ी लड़की के साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद शादीशुदा लोगों की पत्नियां भी एचआईवी संक्रमित हो गईं हैं। चिंता भी जताई गई है कि शहर में लोगों के एचआईवी संक्रमित होने का सिलसिला भी लगातार बढ़ता जा रहा है।
स्मैक के लिए लोगों से बनाती थी शारीरिक संबंध
संक्रमित ने बताया कि गूलरघट्टी इलाके में एक गरीब 17 वर्षीय किशोरी स्मैक की लती है। नशे की पूर्ति के लिए जब उसे रुपयों की जरूरत पड़ती है तो वह युवाओं को अपने पास बुलाकर संबंध बनाती है। युवाओं को उसके बारे में कुछ पता नहीं था और वे किशोरी की कमजोरी का फायदा उठाते रहे। जब उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो अस्पताल में जांच के लिए पहुंचे।
काउंसलिंग में किशोरी का नाम सामने आने पर पता चला कि इतने लोगों को एचआईवी संक्रमित करने वाली एक ही किशोरी है। स्वास्थ्य विभाग की शुरुआती जांच में जब शादीशुदा लोगों और उनकी पत्नियों के भी संक्रमित होने की बात सामने आई तो बड़े स्तर पर जांच शुरू की गई। मीडिया में ऐसी खबर वायरल होने के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मंच गया।
सनसनीखेज मामले का ऐसे हुआ था खुलासा
शहर में एक साथ कुछ ही दिनों में इतने ज्यादा लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने के बाद प्रशासन में हडकंप मच गया था। शारीरिक कमजोरी, थकान, तेज बुखार, सिर दर्द आदि शिकायतें लेकर अस्पताल में इलाज कराने को पहुंचे लोगों की जांच में एचआईवी होने का मामला होने की बात सामने आई थी।
एक साथ 20 लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने की खबरों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने गहराई से जांच की। जांच में इस तरह का कोई मामला सामने नहीं आया है। शहर में एक महीने के अंदर इतनी ज्यादा तादाद में लोगों के एचआईवी पॉजिटिव होने की खबरें बेबुनियाद साबित हुईं हैं। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने भी राहत की सांस ली है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पुलिस विवेचना के बाद ही साफ हो पाएगा कि सभी लोग कैसे एचआईवी संक्रमित हुए हैं।
‘घुसपैठिए नाराज ना हो जाएं’, इसलिए इरफान अंसारी पर नहीं लिया CM हेमंत ने ऐक्शन; हिमंता का आरोप
क्या हैं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी?
नैनीताल जिले के सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) डॉ. हरीश पंत कहते हैं कि पिछले अप्रैल 2024 से छह महीने के अंदर 19 एचआईवी पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। किसी एक लड़की के संपर्क में आने के बाद एकसाथ 19 लोग एचआईवी पॉजिटिव हुए हैं, यह एक जांच का विषय है।
पुलिस विवेचना में ही इस पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सकती है। उन्होंने बताया कि पिछले साल 2023 में कुल 25 एचआईवी केस, जबकि 2022 में 24 एचआईवी पॉजिटिवि केस सामने आए थे। डॉ. पंत ने बताया कि जो भी संक्रमित सेंटर में जांच के लिए आता है उसकी पूरी स्क्रीनिंग के साथ-साथ काउंसलिंग भी की जाती है, ताकि वह शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सके। बताया सभी एचआईवी पॉजिटिवों की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
मुंबई से पटना का हवाई किराया 1 लाख!, स्पेशल ट्रेन में सुविधा नदारद; बिहार आना मुश्किल