मुजफ्फरपुरः इस वक्त की बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है जहां सेना का हेलीकाप्टर हादसे का शिकार हो गया है। सीतामढ़ी जाने के दौरान हेलीकाप्टर क्रैश हो गया है। सेना का ये विमान बाढ़ राहत के दौरा फूड पैकेट्स ड्राप करने के काम में लगा था।
मुजफ्फरपुर में बाढ़ राहत के दौरान फूड पैकेट्स ड्राप कर रही हेलीकाप्टर क्रैश
औराई में हेलीकाप्टर क्रैश होने के बाद पायलट और जवान सुरक्षित#BiharFlood #Bihar #BiharFloods #BiharFloodRelief #Muzaffarpur pic.twitter.com/J8j2elVyKF
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 2, 2024
फर्जी IPS मिथिलेश मांझी बन गया हीरो, भोजपुरी और मगही गानों ने मचाई धूम, एक हफ्ते में बदल गई किस्मत
बाढ़ राहत कार्य में लगा वायुसेना का हेलीकाप्टर औराई में क्रैश हो गया। नया गांव वार्ड नंबर-13 के पास हुए इस हादसे में हेलीकाप्टर में सवार पायलट और जवान सुरक्षित है। हेलीकाप्टर क्रैश होने के बाढ़ के पानी में ही जा गिरा।बताया जा रहा है कि हेलीकाप्टर का ब्लेड टूट गया जिसके बार पायलट से समझदारी दिखाते हुए उसे पानी में लैंड कराया।IAF के अनुसार, हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन लोग सवार थे,जो सुरक्षित हैं।घायल पायलट और जवान को एसकेएमसीच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
मुजफ्फरपुर सेना के हेलीकाप्टर क्रैश
चॉपर का ब्लेड टूटने के बाद पानी में हुई लैंडिग
देखिये क्रैश होने से पहले का LIVE वीडियो#HelicopterCrash #Muzaffarpur #BiharNews #BiharFlood #FloodNews #BiharFloodRelief #BiharFloods #Bihar pic.twitter.com/KJ2iT1QJix
— Live Dainik (@Live_Dainik) October 2, 2024