रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विधानसभा चुनाव में अपार बहुमत के साथ जीत दर्ज की। पिछले तीन दिनों से उनके कांके रोड़ स्थित आवास पर बधाई देने वालों का सिलसिला जारी है। सोमवार को जेएसएससी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हे बधाई दी, उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री के आग्रह के अनुसार उन्हे पुस्तक भी भेंट की। जेएसएससी अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर जल्द से जल्द जेएसएससी का परिणाम जल्द जारी करने का आग्रह किया। चुनाव आचार संहिता लगने से पहले राज्य में जेएसएससी की परीक्षा हुई थी लेकिन उसका परिणाम जारी नहीं हो पाया था। अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री से जल्द रिजल्ट जारी करने का अनुरोध किया। हेमंत सोरेन ने अभ्यर्थियों को जल्द रिजल्ट जारी करने को लेकर आश्वस्त किया।
ढुल्लू महतो और चंद्रप्रकाश चौधरी ने भाई के चक्कर में BJP को हरा दिया, NDA के सत्ता में आने का सपना तोड़ दिया
23 नवंबर को चुनाव परिणाम आने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बधाई देने वालों को तांता लगा हुआ है। सोमवार को मुख्यमंत्री से सांसद विजय हांसदा, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, रांची के एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई लोगों ने मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी थी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने रविवार को राज्यपाल संतोष गंगवार से मिलकर 56 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा था। राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को 28 नवंबर को शपथग्रहण के लिए आमंत्रित किया है। इस शपथग्रहण में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव जैसे बड़े नेता शामिल हो सकते है।