रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास शांतिनिकेतन से प्रवर्तन निदेशालय की टीम लौट गई है। सोमवार सुबह 7 बजे ईडी की टीम मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास पहुंची थी। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री अपने आवास में नहीं है। दोपहर में ईडी के अधिकारी मुख्यमंत्री के आवास से कुछ जरूरी दस्तावेज लेकर निकली थी।
वही दूसरी ओर मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से रांची ईडी ऑफिस को दोपहर में मेल किया गया, जिसमें बताया गया कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के लिए ईडी को 31 जनवरी की तारीख दी है। ईडी ने सीएम को समन भेजकर 27 जनवरी से 31 जनवरी के बीच पूछताछ के लिए उपलब्ध रहने को कहा था। ईडी ने मुख्यमंत्री से इससे पहले 20 जनवरी को उनके रांची स्थित आवास पर 7 घंटे तक पूछताछ की थी।