रांची : नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के फोटो शूट का वीडियो डाला तो उसके बाद सोशल मीडिया पर वो जेएमएम समर्थकों के निशाने पर आ गए। मुख्यमंत्री के वीडियो पोस्ट किये जाने के बाद उन्हे सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है और उन्हे आदिवासी विरोधी बताया जा रहा है। लोगों ने अपने पोस्ट में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दी है।
अमर बाउरी ने मुख्यमंत्री के फोटो शूट वाला वीडियो डालते हुए लिखा है कि हेमंत सोरेन 2.0 नहीं 2.5 (थोड़ा आगे ही निकल गए है)। हेमंत सोरेन द्वारा स्थापित ट्रांसफर-पोस्टिंग उद्योग को अगले स्तर पर और वृहत रूप से आगे ले जाने को कौन संकल्पित है? जैसे लूट और झूठ की नई पराकाष्ठा स्थापित करने का संकल्प ही ले लिया है!
नेता प्रतिपक्ष के पोस्ट बाद उसपर तरह तरह की प्रतिक्रिया देते हुए लोगों ने लिखा कि आदिवासी मुख्यमंत्री बन जाए तो दिक्कत! आदिवासी अच्छे घरों में रहे तो दिक्कत, एक आदिवासी गरीब किसान का बेटा फोंटा खिंचवा रहा है तो लगता है भारतीय जनता पार्टी के पेट में दर्द हो रही है अभी हमारा समाज जंगल से निकाल करके सभ्य समाज तक बराबरी में खड़ा होगा आगे आगे देखिए होता है क्या!
देखिये किस किस तरह की मिली प्रतिक्रियाएं