पश्चिमी सिंहभूम : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है। मुख्यमंत्री ने अबुआ आवास योजना को लेकर कहा कि राज्य के नागरिकों को अबुआ आवास देना क्यों जरूरी पड़ा। केंद्र सरकार ने जब प्रधानमंत्री आवास योजना में झारखंड को छोड़ दिया। कई बार पत्राचार करने के बाद और मिलने के बाद भी जब नहीं भेजा, तब स्वयं हमारे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने राज्य के वैसे नागरिकों के लिए जिनके पास अपना छत और घर नहीं है, उनको दो रूम की जगह तीन रूम का आवास देने का निर्णय ले लिया। अब हर जगह काम शुरू हो गया है।
मुख्यमंत्री ने चक्रधरपुर को जिला बनाने के पत्रकारों के सवाल पर कहा कि इसको हम लोग देख लेंगे और जल्द ही ये काम करेंगे। मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद क्षेत्र के लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जग गई है कि चक्रधरपुर अब जल्द जिला बन सकता है।