रांची : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक गुरूवार को मुख्यमंत्री के कांके रोड़ स्थित आवास में हुई। इस बैठक में बागी रूख रखने वाले बोरियो विधायक लोबिन हेम्ब्रम और मंत्री नहीं बनाये जाने से नाराज बताये जा रहे बैजनाथ राम भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने पार्टी के नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने को कहा साथ ही पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के न्याय नहीं मिलने तक संघर्ष जारी रखने को कहा गया।
पार्टी की बैठक खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि पार्टी की तरफ से निर्देश दिया गया है कि सभी कोई आने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं, इसके साथ ही झारखंड की सभी 14 सीटों को जीतने का लक्ष्य पर तैयारी, हमारे पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को न्याय मिलने तक सड़क पर जेएमएम का संघर्ष जारी रहेगा।
वहीं, बजट सत्र में शामिल होने के लिए हेमंत सोरेन द्वारा अनुमति की मांग वाली याचिका के खारिज होने की खबर पर उन्होंने कहा कि ‘एक आंख में काजल एक आंख में सुरमा’ पूर्व में सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों को लेकर कोर्ट कई बार सकारात्मक फैसला दे चुका है ।किन परिस्थितियों और कारणों की वजह से हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल न होने की इजाजत कोर्ट ने दी है उस पर टिप्पणी करना सही नहीं होगा।
मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में हुई JMM के केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक, लोबिन हेम्ब्रम और बैजनाथ भी हुए शामिल

Leave a Comment
Leave a Comment