जमशेदपुर : मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शुक्रवार को जमशेदपुर के गोपाल मैदान में 24,827 लाभुकों के बीच अबुआ आवास योजना के तहत 74.48 करोड़ रूपये के स्वीकृत पत्र का वितरण करेंगे। प्रमंडलीय समारोह में कोल्हान के तीनों जिलों के लाभुकों के बैंक खाते में अबुआ आवास योजना की पहली किस्त की राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार चंपाई सोरेन जमशेदपुर आ रहे है, उनके स्वागत के लिए व्यापक तैयारी की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा शुरू किया गया ये योजना सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। चंपाई सोरेन ने ये कहा था कि प्रधानमंत्री आवास योजना झारखंड को देना बंद कर दिया गया था इसलिए तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य के गरीबों के सर पर छत और अपना घर देने के संकल्प के साथ इस योजना की शुरूआत की थी। मुख्श्मंत्री के दौरे को लेकर गुरूवार को उपायुक्त मंजूनाथ भयंत्री और एसएसपी कौशल किशोर ने तैयारियों का जायजा लिया था।
इस योजना के तहत कोल्हान में 2,92,624 परिवारों को चिन्ह्रित किया गया है। जिसमें पूर्वी सिंहभूम के 105810, पश्चिमी सिंहभूम के 103319 और सरायकेला-खरसावां के 83495 परिवार शामिल है।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जमशेदपुर पहुंचेंगे चंपाई सोरेन, अबुआ आवास की पहली किस्त जारी करेंगे

Leave a Comment
Leave a Comment