झारखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सारी एजेंसिया अलर्ट पर हैं। शुक्रवार की देर शाम पलामू में राज्य कर विभाग की टीम ने मोटरसाइकिल लदा एक ट्रक पकड़ा है। ट्रक चालक मोटरसाइकिल से जुड़े दस्तावेज नहीं दिखा पाया, जिसके बाद उसे जब्त कर लिया गया है। एजेंसी को आशंका है कि इसे चुनाव में बांटने के लिए लाया जा रहा था।
‘इश्क मुझसे, शादी दूसरे से…’ बीच सड़क पर भाभी ने देवर की कर दी धुनाई
फिलहाल मामले की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि पलामू के पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। मोटरसाइकिल लटा ट्रक डाल्टेनगंज से लेस्लीगंज की ओर जा रहा था। इस पर 24 हीरो कंपनी की नई मोटरसाइकिल लदी हुई है। राज्य कर अधिकारी अंकेश अलंकार ने इसकी सूचना एसपी को दी।
पलामू एसपी के निर्देशा लेस्लीगंज थान प्रभारी राजू गुप्ता ने ट्रक को लेस्लीगंज थाना लाया। सूचना है किसी उम्मीदवार के द्वारा बाइक मंगाया है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस जहां से मोटरसाइकिल खरीदी गई है। उस शोरूम संचालक से पूरी जानकारी ली जा रही है। मामले में अभी छानबीन जारी है।
‘ये ब्रेस्ट हैं, संतरे नहीं…’, दिल्ली मेट्रो में लगा पोस्टर तो मच गया बवाल, DMRC ने लिया एक्शन