मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिमी सिंहभूम के गुदड़ी समेत अन्य चुनावी सभाओं के दौरान भाजपा और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री ने गुदड़ी में कहा कि भाजपा के लोग हमें डरा नहीं कर सके तो अब मेरे प्रस्तावक को ही चुरा लिया। हम न कमजोर हैं और न ही डरनेवाले। उन्होंने चुनाव आयोग की निष्ठा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कठपुतली बनकर रह गया है, उसका हिसाब जनता को देना होगा।
\मुख्यमंत्री ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में केवल बिल आता था, पर हमारी सरकार में बिजली आती है पर बिल नहीं। उन्होंने कहा कि राज्य के हर व्यक्ति को इतना मजबूत बना देंगे कि किसी से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी। महिलाओं से मंईयां योजना का लाभ लेने की जानकारी लेते हुए गोगो दीदी को जुमला करार दिया। वहीं, समय से पहले चुनाव कराने को लेकर भाजपा के विकास विरोधी चाल को असफल करने का आह्वान किया।
सीएम ने कहा कि भाजपा के लोग झूठ बोलने के साथ जुमलेबाजी करते हैं। लोगों को ठगने का काम करते हैं। झारखंडियों के हित में कुछ काम नहीं करते। उनकी सरकार को षड्यंत्र रचकर गिराने में लगे थे, लेकिन सरकार नहीं गिरा पाए। जब सरकार नहीं गिरा पाए तो समय से पहले झारखंड का चुनाव की घोषणा करा दी।
झामुमो की स्टार प्रचारक कल्पना सोरेन ने सोमवार को चिनिया और मेराल प्रखंड में चुनावी सभाएं कीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश की जनता को केंद्र सरकार महंगाई का उपहार देती है। वह यहां का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को उसके अधिकार से वंचित रखती है। कल्पना सोेरेन झामुमो प्रत्याशी मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में सभा कर रही थीं।
कल्पना सोरेन ने कहा कि भाजपा झारखंड का पैसा दूसरे राज्यों को भेजती है और झारखंड को उसके अधिकार से वंचित रखती है। हेमंत सरकार ने अपने कार्यकाल में जो विकास कार्य किए हैं, उसकी बदौलत आपके पास आशीर्वाद मांगने आए हैं। झारखंड की जनता जवाब देगी कि समाज को तोड़ने वालों की सरकार बनेगी या जोड़ने वाले की। भाजपा चाहती है कि हिंदू, मुस्लिम, अगड़ा-पिछड़ा करते रहें और जनता को दिगभ्रमित करते रहें। लेकिन अब इन्हें यहां की जनता समझ चुकी है।