MS Dhoni: रांची सिविल कोर्ट में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की ओर से दर्ज अरका स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड एंड मैनेजमेंट लिमिटेड के मिहिर दिवाकर और सौम्या दास के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले की सुनवाई हुई। न्यायिक दंडाधिकारी राज कुमार पांडेय की अदालत ने 15 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े मामले में आरोपी मिहिर दिवाकर, उसकी पत्नी सौम्या दास एवं अरका स्पोर्ट्स प्रा. लि. के खिलाफ समन जारी किया।
Kalpana Soren के खिलाफ गांडेय से चुनाव में उतरे अवधेश सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों को स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से अगली तिथि को कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया है। अगली सुनवाई 30 मई को को होगी। पिछली सुनवाई में अदालत ने शिकायतकर्ता को अपेक्षित दस्तावेज दाखिल करने का निर्देश दिया था। शिकायतकर्ता ने दस्तावेज जमा कर दिया है। इसके बाद ही आरोपियों को समन जारी किया गया।
अदालत ने पिछली सुनवाई में आरोपियों के खिलाफ पर्याप्त सबूत रहने के कारण संज्ञान लिया था। दोनों आरोपियों पर फर्जीवाड़ा करके धोनी को 15 करोड़ रुपए की आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप है। यह शिकायतवाद धोनी की ओर से सीमांत लोहानी ने दर्ज कराया है। धोनी के प्रतिनिधि सीमांत लोहानी ने अक्तूबर 2023 में मुकदमा किया है।
Chamra Linda पर JMM सॉफ्टः बागी बसंत लौंगा पार्टी से निष्कासित, लिंडा पर कार्रवाई से परहेज