पटना: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह रविवार को 15 दिनों के पैरोल पर जेल से बाहर निकले। बाहर आते ही सड़कों पर फुलों की बारिश के साथ अनंत सिंह का स्वागत किया गया। जेल से बाहर आने के बाद अनंत सिंह अपने वही पुराने अंदाज में नजर आये।
मूछों पर ताव, चारों ओर समर्थकों का हुजूम और छोटे सरकार जिंदाबाद के नारे के बीच अनंत सिंह सड़कों पर निकले। अनंत सिंह ने दावा किया कि ललन सिंह मुंगेर सीट से 5 लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगे। उन्होने कहा कि अशोेक महतो को हम जनबो नहीं करते है। हम घर के काम से बाहर आये है लेकिन जनता हमको भगवान मानते है। इसलिए हम जनता से गांव गांव जाकर भेंट कर रहे है। उन्होने कहा कि लालू यादव से उनको कोई मतलब नहीं है।
Anant Singh 15 दिनों के पैरोल पर जेल से रिहा, बाहुबली पूर्व विधायक तीसरे चरण के चुनाव से पहले जेल से बाहर
मीडिया से बात करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि लोग हमारे है तो, भीड़ किसकी होगी। चुनाव पर बात करते हुए उन्होने कहा कि चुनाव कही है ही नहीं, ललन सिंह 5 लाख वोट से जीत रहे है, अशोक महतो को हम जानते तक नहीं है।
राज्य सरकार के गृह मंत्रालय ने अनंत को अपनी पुश्तैनी जमीन-जायदात के बंटवारे के लिए 15 दिनों की पैरोल पर रिहा करने का निर्देश दिया है ।मुंगेर लोकसभा सीट पर 13 मई को होने वाली वोटिंग से पहले अनंत सिंह जेल से बाहर आए हैं। ऐसे वक्त में उनका जेल से बाहर आना बेहद अहम माना जा रहा है. अनंत सिंह, मौजूदा वक्त में पटना की बेऊर जेल में सजा काट रहे हैं।