साहिबगंजः पति का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया और उसने पत्नी का हाथ काट दिया । जी हां दिल दहला देने वाला और वहशीपन की हद की यह ख़बर है झारखंड के साहिबगंज जिले की । साहिबगंज के जिले के रवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा लोहंडा में यह घटना घटी है । पति ने गुस्से में आकर ना सिर्फ हाथ काटा बल्कि कटा हाथ लेकर फ़रार हो गया ।
गुस्से में काट दिया पत्नी का हाथ
साहिबगंज के जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटा लोहंडा में घर में अकेली बैठी लक्ष्मी देवी का दाहिना हाथ पंजे के पास से उसके पति वीर कुमार ने तेज धारदार हथियार काट डाला । हथियार इतना तेज था हाथ अलग हो गया और इस कटे हाथ को लेकर वीर कुमार फ़रार हो गया । घटना की जानकारी होने पर लक्ष्मी देवी के भाई लक्ष्मण मुंडा और परिवार वालों ने उसे सदर अस्पताल लेकर गया जहां घायल पत्नी का इलाज चल रहा है।
कटा हाथ लेकर हुआ फ़रार
बताया जा रहा है कि वीर कुमार मुंडा ने नशे की हालत में किसी बात को लेकर क्रोध में आकर पत्नी की धारदार हथियार से अचानक हमला कर दिया घटना में पत्नी का दाहिना हाथ के कलाई के पास से आगे का भाग कट गया।हमलावर पति हाथ के कटे भाग लेकर भाग गया। दर्द से कराह रही घायल लक्ष्मी देवी ने कहा कि वीर कुमार के साथ दो वर्ष पूर्व शादी हुई थी। शनिवार शाम को लोहंडा स्थित अपने भाई के घर में अकेली बैठी थी ।तभी उसका पति एक व्यक्ति के साथ घर के अंदर आया और उसके ऊपर हमला कर दिया।हमले में स्वयं को बचाने में उसका दाहिना हाथ कट गया।मामले की जांच में जिरवाबाड़ी की पुलिस जुटी है।जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।