डेस्कः केंद्रीय खेल राज्यमंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़खानी का मामला सामने आया है। मंत्री रक्षा खडसे ने थाने पहुंचकर छेड़खानी को लेकर शिकायत दर्ज कराई है। केंद्रीय मंत्री ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।
रांची में स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म, लोगों ने जमकर पीटा, मौका देख आरोपी पड़ोसी हुआ फरार
केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़खानी की खबर के बाद हड़कंप मच गया। छेड़छाड़ के इस मामले में रक्षा खडसे के सुरक्षा गार्ड की शिकायत के बाद मुक्ताई नगर पुलिस स्टेशन में चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया। छेड़छाड़ करने वाले एक मनचले को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

टीचर ने सोशल मीडिया पर लगाया छात्रा की गंदी तस्वीर, परिवार के लोगों ने की पुलिस से शिकायत
मुक्ताईनगर तहसील के कोथली गांव में संत मुक्ताई यात्रा के दौरान कुछ मनचलों ने मंत्री की बेटी समेत कुछ लड़कियों से छेड़छाड़ की। घटना के वक्त उनकी बेटी के साथ जो सुरक्षाकर्मी मौजूद था, युवकों ने उसका भी कॉलर पकड़कर उसे धमकाया। बताया जा रहा है कि इन युवकों में कुछ आपराधिक किस्म के युवक थे जो यहां के शिवसेना शिंदे गुट के विधायक चंद्रकांत पाटिल के कार्यकर्ता बताए जा रहे हैं।
पति को छोड़ सकती हूं पर इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं, पत्नी के इस जवाब से सब हो गये हैरान
अपनी बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ की घटना पर नाराजगी जताते हुए केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे ने कहा कि ‘शुक्रवार रात को मेरी बेटी मुक्ताईनगर में मेला देखने गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। इस मामले को लेकर आज मैं पुलिस स्टेशन आई हूं और दोषियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.’
आकाश आनंद को BSP में सभी पदों से हटाया गया, मायावती का बड़ा फैसला
उन्होने आगे कहा कि ‘मैं एक केंद्रीय मंत्री और सांसद के तौर पर नहीं, बल्कि एक मां के तौर पर न्याय मांगने थाने आई हूं. अगर मेरी अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या स्थिति होगी? राज्य सरकार से कानून के क्रियान्वयन को लेकर सख्त कार्रवाई की मांग करूंगी. अगर एक प्रतिनिधि की बेटी को छेड़ा जा रहा है तो दूसरों का क्या होगा? ऐसी घटनाओं को लेकर मैं मुख्यमंत्री से मिलकर कार्रवाई की मांग करूंगी.’