रांचीः सुखदेव थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में नाबालिग स्कूली छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म का आरोपी नाबालिग का पड़ोसी है जो वारदात के बाद से फरार है।
टीचर ने सोशल मीडिया पर लगाया छात्रा की गंदी तस्वीर, परिवार के लोगों ने की पुलिस से शिकायत
शनिवार रात को नाबालिग के पड़ोसी छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। नाबालिग ने अपनी मां को रात में बताया कि पड़ोसी ने उसके साथ गंदा काम किया है। इसके बाद मोहल्ले में जैसे ही बात फैली लोग आरोपी को पकड़ने के लिए उसके घर निकल पड़े। इस दौरान ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। इसी बीच मौका देखकर आरोपी वहां से फरार हो गया।

पति को छोड़ सकती हूं पर इंस्टाग्राम पर फोटो डालना नहीं, पत्नी के इस जवाब से सब हो गये हैरान
शनिवार रात को ही परिजनों ने सुखदेवनगर थाना पुलिस को मामले की जानकारी दे दी। इसके बाद पीड़ित का बयान लेकर उसका मेडिकल कराया गया। रांची कोतवाली DSP प्रकाश सोय ने बताया कि नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी के बारे में भी जानकारी मिली है, वह फरार है। लेकिन उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।