डेस्कः उत्तरप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो ने अपनी पार्टी को बचाने के लिए बड़ा फेरबदल किया है। अस्तित्व संकट से जूझ रही मायवती ने अपने भजीजे आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटा दिया है।
टीचर ने सोशल मीडिया पर लगाया छात्रा की गंदी तस्वीर, परिवार के लोगों ने की पुलिस से शिकायत
मायवती ने आकाश की जगह उनके पिता और अपने भाई राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को बीएसपी का नेशनल को-ऑडिनेटर बनाया है। बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में पार्टी की अहम बैठक बुलाई और ये अहम फैसला लिया गया। इस बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हुए पार्टी पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। आकाश आनंद को बीएसपी के सभी पदों से हटा दिया गया।
इस बैठक में मायावती, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और मायावती के भाई आनंद, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी पार्टी की बैठक में मौजूद है लेकिन आकाश आनंद इस बैठक में नहीं आए थे।
Akshara Singh के स्टेज शो में भीड़ बेकाबूः BJP नेता की शादी के सालगिरह पर जमकर कुर्सियां तोड़ी गई, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
मायावती के ताजा फैसले के मुताबिक अब आकाश आनंद पार्टी के किसी पद पर नहीं रहेंगे। मायावती ने कुछ दिन पहले अपने पुराने भरोसेमंद और रिश्ते में समधी अशोक सिद्धार्थ को पार्टी से निकाला था।मायावती के ताजा फैसले से आकाश आनंद के खेमे में सन्नाटा छा गया है।मायावती ने साफ साफ कहा कि जीतेजी वो किसी को भी अपना उत्तराधिकारी घोषित नहीं करेंगी।