रांची। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के. रवि कुमार ने कहा है कि चुनाव की अधिसूचना के बाद से अब तक झारखंड में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के कुल 41 मामले दर्ज हुए हैं। इसमें सबसे अधिक पलामू, हजारीबाग और रांची में 6-6 मामले दर्ज हुए हैं। वहीं धनबाद में 5, सरायकेला खारसावां में 4, गढ़वा और गिरिडीह में 3-3, सिमडेगा में 2 तथा साहेबगंज व खूंटी में 1-1 मामले दर्ज हुए हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी निवार्चन सदन, धुर्वा में नियमित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे।
अब तक 25 नामांकन
उन्होंने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 25 नामांकन पत्र दाखिल किये गए हैं। उनमें चतरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 12, कोडरमा से 7 और हजारीबाग से 6 नामांकन दर्ज हुए हैं। वहीं गाण्डेय विधानसभा उपचुनाव के लिए अबतक कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए गये हैं। वहीं छठे चरण के चुनाव के लिए अब तक कुल 14 नामांकन किये गए हैं। उनमें गिरिडीह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 3, धनबाद से 5, रांची से 2 और जमशेदपुर लोकसभा निर्वाचन सीट के लिए 4 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
71 करोड़ 30 की जब्ती
के रविकुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक विभिन्न कैटेगरी में 71 करोड़ 30 लाख रुपये के सामान और नकदी जब्त किये गये हैं। झारखंड में अब धीरे-धीरे चुनावी माहौल गरमा रहा है । प्रधानमंत्री का भी दौरा तीन और चार मई को है ।