लातेहारः अबुआ आवास का सपना लातेहार की निर्मला देवी के लिए अधूरा ही रह गया । जिस पुरानी दीवार ने उसकी इतने दिनों तक बारिश-धूप और आंधी से हिफाजत की थी उसी कच्ची दीवार को घर में पक्की दीवार नहीं पसंद आई और वो निर्मला देवी पर मौत बन कर टूट गई ।
अबुआ आवास का था सपना
अबुआ आवास का सपना अधूरा रहने की यह खबर झारखंड के अति पिछड़े जिले चंदवा के लातेहार की है । कामता पंचायत के ग्राम कामता की टोला परसाही निवासी निर्मला देवी उम्र 55 वर्ष पति इंदर राय की अपने घर के पुराने दिवाल से दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया, परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।
निर्मला देवी के नाम से निकला था अबुआ आवास
सुचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य अयुब खान परसाही उसके घर पहुंचे, परिजनों से मिलकर ढ़ाढ़स बंधाया, मामले की जानकारी ली, मृतक निर्मला देवी के पति इंदर राय ने बताया कि उनकी पत्नी निर्मला देवी के नाम से अबुआ आवास की स्वीकृति जिला प्रशासन से मिली थी, अपने पुराने मिट्टी का मकान तोड़कर अबुआ आवास का निर्माण करीब एक सप्ताह से करा रही थी, सोमवार को भी घर के निर्माण में मैं और मेरे पत्नी स्व0 निर्मला देवी लगी हुई थी, बुनियाद की जोड़ाई के लिए मेरे पत्नी निर्मला देवी बालू और सीमेंट का मसाला बना रही थी इसी क्रम में उतर की ओर की पुरानी दिवार गिर गई और दीवार से दबकर दर्दनाक मौत मौके पर हो गई।
अंतिम संस्कार तक के पैसे नहीं
यह परिवार अंत्यंत ही गरीब है। इसके पुत्र और पुत्रवधू दुसरे प्रदेश में काम करते हैं, इनके घर पर नहीं रहने से दाह संस्कार भी सोमवार को नहीं हुआ , स्थानीय नेता अयबू खान ने किसी तरह आर्थिक मदद करा कर अंतिम संस्कार कराया ।