पटना : बिहार विधानपरिषद चुनाव को लेकर आरजेडी की ओर से महागठबंधन उम्मीदवार की लिस्ट जारी कर दी गई है। महिला दिवस के अवसर पर जारी लिस्ट में तीन महिलाओं को जगह दी गई है। आरजेडी की ओर से राबड़ी देवी, उर्मिला ठाकुर और माले की ओर से शशि यादव को उम्मीदवार बनाया गया है। अब्दुल बारी सिद्धिकी और सैयद फैजल अली का नाम पर है। कांग्रेस के किसी उम्मीदवार का नाम इस लिस्ट में नहीं है। सीटों की संख्या के हिसाब से महागठबंधन पांच उम्मीदवार को विधानपरिषद भेज सकता है और आरजेडी ने पांचों उम्मीदवार की सूची जारी कर दी। आरजेडी की ओर से कहा जा रहा है कि राज्यसभा चुनाव में आरजेडी और माले ने कांग्रेस उम्मीदवार अखिलेश सिंह को समर्थन दिया था इसलिए अब कांग्रेस इन उम्मीदवार को समर्थन देगी।