रांचीः गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन एक्शन में हैं। विधानसभा की जिस समिति की जिम्मेदारी कल्पना सोरेन को मिली है उसमें वो कुछ बेहतरी करने की कोशिश करती हुई नज़र आ रही है। आम तौर पर मिला और बाल विकास समिति की बैठकों की चर्चा होती नहीं थी लेकिन कल्पना सोरेन की मौजूदगी से ना सिर्फ चर्चा हो रही है बल्कि बेहतरी की उम्मीद भी झलक रही है ।

सोमवार को कल्पना सोरेन ने विधानसभा की महिला बाल विकास समिति की बैठक में समिति के सदस्यों चर्चा की। कल्पना सोरेन ने कहा कि अबुआ सरकार महिलाओं के उत्थान और समग्र विकास को तत्पर है और महिला बाल विकास समिति महिलाओं और बच्चों के सशक्तिकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है।
एक तरफ कल्पना सोरेन सरकारी कामकाज निपटाती हुई नज़र आई तो दूसरी ओर वो संगठन में भी सक्रिय नज़र आईं । उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जेएमएम विधायक अमित महतो और अनंत प्रताप देव से भी मुलाक़ात की ।